Uttar Pardesh UP Scholarship Status 2024-25 Check उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन, स्टेटस चेक

up scholarship, up scholarship 2024, up scholarship status 2024-25, up scholarship status, , up scholarship login, up scholarship status 2025, up scholarship status,renewal, up scholarship last date 2024-25, up scholarship 2025, up scholarship 2024 25,
UP Scholarship Status 2024-25 Check उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यूपी स्कॉलरशिप एक सरकारी योजना है, इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उनकी शिक्षा में सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी शिक्षा ग्रहण करने जारी रखें इसके दो मुख्य प्रकार हैं, 9वीं और 10वीं कक्षा के के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं 11वीं कक्षा और उससे ऊपर के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाती है.  
 
Note:- उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने राज्य में छात्रवृत्ति 2024 -25 के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदक 01 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2024 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 

UP Scholarship Status 2024-25 Check Direct link

 
 
Category Direct Link
Pre-Matric (Fresh candidates)

⇒ प्री-मैट्रिक (नए अभ्यर्थी)

Click Here
Pre-Matric (Renewal candidates)

प्री-मैट्रिक (नवीनीकरण अभ्यर्थी)

Click Here
Post-Matric (Fresh candidates)

पोस्ट-मैट्रिक (नए अभ्यर्थी)

Click Here
Post-Matric (Renewal candidates)

पोस्ट-मैट्रिक (नवीनीकरण अभ्यर्थी)

Click Here
Post-Matric, other than Intermediate (Fresh candidates)

पोस्ट-मैट्रिक, इंटरमीडिएट के अलावा (नए अभ्यर्थी)

Click Here
Post-Matric, other than Intermediate (Renewal candidates)

पोस्ट-मैट्रिक, इंटरमीडिएट के अलावा (नवीनीकरण अभ्यर्थी)

Click Here
Post-Matric outside the state (Fresh candidates)

राज्य के बाहर पोस्ट-मैट्रिक (नए अभ्यर्थी)

Click Here
Post-Matric outside the state (Renewal candidates)

राज्य के बाहर पोस्ट-मैट्रिक (नवीनीकरण अभ्यर्थी)

Click Here

 

UP Scholarship class 11 Registration कैसे करें  
अगर यह गलती करी तो UP Scholarship नहीं मिलेगा UP Scholarship Check PFMS पर कैसे करें
UP Scholarship Status 2024 Check Status UP Scholarship Mobile से कैसे चेक करें
UP Scholarship Aadhar Seeding कैसे चेक करें UP Scholarship Aadhar verification problem
UP Scholarship Fresh Registration कैसे करेंगे UP Scholarship Correction कैसे करें

 

यूपी छात्रवृत्ति पात्रता किया हैं.  

यूपी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए सामान्य ओबीसी या अल्पसंख्यकों छात्रों की परिवारिक आय 2 लाख रुपए और एससी एसटी वर्ग के छात्रों पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपए प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

  • Post Matric 9:- यूपी स्कॉलरशिप में कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण और कक्षा 9वीं में नामांकित होना चाहिए.
  • Post Matric 10:- कक्षा 9वीं की परीक्षा उत्तीर्ण और कक्षा 10वीं में नामांकित होना चाहिए.
  • Post Matric 11:- कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण और कक्षा 11वीं में नामांकित होना चाहिए.
  • Post Matric 12:- कक्षा 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण और कक्षा 12वीं में नामांकित होना चाहिए.
  • दशमोत्तर: स्नातक (यूजी) / स्नातकोत्तर (पीजी) / प्रमाण पत्र / डिप्लोमा पाठ्यक्रम।

UP Scholarship 2024 Last Date कि महत्वपूर्ण तारीखें:

 

UP Scholarship 09th, 10th Pre Matric (Fresh & Renewal)

⇒ Application Start:- 10 July 2024
⇒  Last Date Apply Online:- 31 October 2024
⇒  College Submit Last Date:- 08 November 2024
⇒  Status Available Date:- February 2025
⇒  Scholarship Sand Date:- 15 March 2025

UP Scholarship 11th, 12th Postmatric Intermediate (Fresh & Renewal)
⇒ Application Start:- 01 July 2024
⇒ Last Date Apply Online:- 20 December 2024
⇒ College Submit Last Date:- 05 January 2025
⇒ Status Available Date:- February 2025
⇒ Scholarship Sand Date:- 25 February 2025
UP Scholarship B.A, Bsc Any Other Postmatric Other Than Intermediate (Fresh & Renewal)
⇒ Application Start:- 01 November 2023
⇒ Last Date Apply Online:- 15 January 2024
⇒ College Submit Last Date:- 18 January 2024
⇒ Status Available Date:- February 2025
⇒ Scholarship Sand Date:- 15 March 2025

UP Scholarship 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

नये उम्मीदवार के लिए जरूरी दस्तावेज :

  • अंतिम योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • शुल्क रसीद संख्या
  • वार्षिक गैर-वापसी योग्य राशि
  • नामांकन संख्या
  • आधार कार्ड संख्या
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार की स्कैन फोटो आदि

UP Scholarship Login प्रकिया 

अगर आप भी उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृति पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते है तो आपके पास रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का होना आवश्यक है। तथा अपने पाठ्यक्रम को अपडेट करना के लिए लॉगिन प्रकिया को नीचे कि और दिया गया है.

  • सबसे पहले UP Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाएं। 

  • इसके बाद आपको होमपेज पर मेन्यू बार में स्टूडेंट सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

  • अब आपको सामने Fresh Login और renewal login दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • अगर अपने नया रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको फ्रेश लॉगिन विकल्प का चयन करें अगर आप पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. तो और आप रिन्यूअल करने के लिए लॉगिन करना चाहते है तो आपको रिन्यूअल लॉगिन विकल्प का चयन करे।
  • अब आप अपनी शिक्षा के अनुसार कक्षा 9वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक का कोर्स चयन करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो में लॉगिन पेज खुलेगा।
  • इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • यह सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद अंत में आपका लॉगिन पोर्टल खुल जाएगा। यहां आपको अपने फॉर्म आवेदन की स्थिति जांचनी होगी और फॉर्म प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद प्रिंट आउट लेकर अंतिम तिथि से पहले अपने संस्थान में जमा कर दें।

UP Scholarship registration 2024-25 Kaise Kare scholarship.up.gov.in status  

अभ्यर्थी दो प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। नंबर एक फ्रेश उम्मीदवार एवं रिन्यूअल उम्मीदवार। फ्रेश उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया

  •  सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं।

  • अब आपको मेनू बार में “student section” दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।  

  • इसके बाद आपके सामने ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, यहां “Registration’ लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब इसके बाद आपके सामने “Student Registration” का पेज खुले जाएगा।
  • अब यहाँ पर आप अपनी जाति श्रेणी के अनुसार छात्रवृत्ति पंजीकरण करें।

UP Scholarship Status 2024-25 कैसे चेक करे? 

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद आपको होम पेज पर मेनू बार में “Status” टैब पर क्लिक करना होगा और “Application Status 2024-25” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहां आपको “Registration Number”, Date of Birth (DOB) और कॅप्टचा कोड दर्ज करें और “Search” बटन पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी सही तरीके दर्ज करने के बाद अब आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप स्थिति 2024 का पता चल जाएगा। 
Home Page  Click Here
Official Website  scholarship.up.gov.in

UP Scholarship Helpline Number

UP CM Helpline Number: Call on ‘1076’
For Backward Class Welfare: Call on 18001805131
For Minority Welfare: Call on 18001805229

FAQs. 

Q. यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2024-25 कैसे देखें ?

Ans. यूपी छात्रवृति स्थति 2024-25 आधिकारित वेबसाइट www.pfms.nic.in या scholarship.up.gov.in पर कैसे देखें सकते है।

Q. यूपी स्कॉलरशिप 2024 में आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

Ans. यूपी स्कॉलरशिप 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024

Q. UP Scholarship Status Renewal कैसे भरे  

Ans. यूपी स्कॉलरशिप रिन्यूअल फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर Students विकल्प मे Renewal Login का विकल्प दिखाई देगा जहाँ पर आप अपनी समकक्षा के लिए नवीनीकरण कर सकते है

Q. UP Scholarship Fresh Login प्रक्रिया?

Ans. यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद आप फिर से scholarship.up.gov.in पर जाएं और “Student” सेक्शन में “फ्रेश लॉगिन” पर क्लिक करें?